Breaking

Friday, April 26, 2019

Redmi Note 7 Pro Review: नाम के साथ दाम और दम भी!

TECHNO BLOGGER

Redmi Note 7 Pro Review: नाम के साथ दाम और दम भी!


नई दिल्ली

Redmi Note 7 Pro की लॉन्चिंग को करीब डेढ़ महीना हो चुका है। आंकड़े बताते हैं कि दुनियाभर में इसके 40 लाख हैंडसेट बिके हैं। यूजर्स भी फोन को पसंद कर रहे हैं। हमने 'रेडमी नोट 7 प्रो' को 20 दिन इस्तेमाल किया। कुछ वक्त मार्च में और कुछ इस महीने।

शाओमी हमेशा फोन्स की कीमत से चौंकाता है। ऐसा ही कुछ रेडमी नोट 7 प्रो के साथ भी है। फोन में अच्छी क्वॉलिटी का ग्लास बैक यूज हुआ है। इससे यह देखने में 20 हजार से ज्यादा का लगता है। हमने ब्लैक और ब्लू वेरियंट इस्तेमाल किए। ब्लैक वेरियंट वाकई गजब दिखता है। फोन में दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। यह शायद ही इस रेंज में मिले। इसके नॉच को शाओमी ने डॉट नॉच कहा है।



6.3 इंच की बड़ी स्क्रीन पर फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिस्प्ले कलर्स शार्प हैं। कलर, कॉन्ट्रास्ट का रेश्यो एकदम सटीक है। कुछ पढ़ना हो या विडियोज देखना, एक्सपीरियंस बढ़िया रहा। वैसे इस रेंज में सैमसंग भी गैलेक्सी एम सीरीज में एमोलेड पैनल के साथ अच्छा डिस्प्ले दे रहा है। फोन में मीयूआई 10 की लेयर के साथ ऐंड्रॉयड पाई 9 ओएस है। कस्टमाइजेशन के ऑप्शंस हैं, लेकिन स्टॉक ऐंड्रॉयड का फील नहीं है।






होम स्क्रीन को जितनी बार अनलॉक करते हैं, कुछ नई इन्फर्मेशन मिलती है। इसके लिए कंपनी ने 'ग्लांस' से टाइअप किया है। 'सेकंड स्पेस' फीचर भी हमें पसंद आया। इससे फोन में यूजर की नई प्रोफाइल तैयार हो जाती है। यहां पसर्नल डेटा रखा जा सकता है। पासवर्ड या फिंगरप्रिंट सेंसर से इसे प्रोटेक्ट कर सकते हैं। वैसे, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेसअनलॉक दोनों फास्ट हैं।




फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है, जो हमने 'वीवो वी 15 प्रो' में भी देखा था। 4+64 जीबी वेरियंट के साथ परफॉर्मेंस का इशू हमें नहीं आया। हैवी गेम्स भी हम खेल पाए। मसलन-एसफॉल्ट 9 भी। लेकिन फोन में हीटिंग मिली। चार्जिंग और गेम्स खेलते हुए दोनों बार। क्विक चार्जिंग के बावजूद फोन करीब पौने दो घंटे में फुल चार्ज होता है। 4 हजार एमएएच की बैटरी डेढ़ दिन चल जाती है। कैमरा इस फोन की बड़ी खूबी है।



शाओमी ने लॉन्च इवेंट में भी सबसे ज्यादा फोकस इसी पर किया था। रियर कैमरा 48 एमपी के प्राइमरी लेंस के साथ है, जिसे 5 एमपी का डेप्थ सेंसर सपोर्ट करता है। तस्वीरें बेहतरीन डिटेल, अच्छी रेंज और कलर के साथ आती हैं। हालांकि 48 एमपी में फोटो खींचने के लिए हर बार सेटिंग में जाकर 48 एमपी पर क्लिक करना पड़ता है, वरना कैमरा 12 एमपी के डिफॉल्ट रेजॉलूशन में फोटो लेता है।





नाइट मोड, बुके शॉट्स सभी मोड में हमें अच्छे रिजल्ट मिले। 13 एमपी का फ्रंट कैमरा एवरेज है। अच्छी सेल्फी आती हैं, लेकिन लो लाइट में यह स्ट्रगल करता है। विडियो रेकॉर्डिंग 4के तक मुमकिन है। रेडमी नोट 7 प्रो के जो प्राइस हैं, उससे यह अपनी कीमत से ज्यादा के फोन्स पर भारी पड़ता है। अब इसे 'रियलमी 3 प्रो' से चुनौती मिल सकती है, जो इसी हफ्ते लॉन्च हुआ है

No comments:

Post a Comment