TECHNO BLOGGER
Oppo F11 Pro का Marvel Avengers Limited Edition हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 27,990 रुपये रखी है
चाइनीज कंपनी ओप्पो ने भारत में F11 PRO Marvel Avengers Limited Edition को लॉन्च कर दिया है। AMOZON INDIA पर यह लिमिटेड एडिशन 1 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Oppo F11 Pro Marvel Avengers Limited Edition को 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 27,990 रुपये तय की है। Oppo F11 Pro के नॉर्मल एडिशन की कीमत 24,990 रुपये है। Marvel Avengers Limited Edition को 3,000 रुपये अधिक कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन Thunder Black और Aurora Green कलर में आता है।
Oppo F11 Pro Marvel Avengers Limited Edition एक अलग पेंट जॉब और बैक में ब्लू फिनिश के साथ आता है। इसमें एवेंजर लोगो भी है। इसमें पावर बटन रेड कलर एसेंट के साथ आता है।
Oppo F11 Pro Marvel Avengers Limited Edition एक अलग पेंट जॉब और बैक में ब्लू फिनिश के साथ आता है। इसमें एवेंजर लोगो भी है। इसमें पावर बटन रेड कलर एसेंट के साथ आता है।
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
नॉर्मल एडिशन के मुकाबले Marvel Avengers Limited Edition में 128GB storage दी गई है। इसके लिमिटेड एडिशन में 64जीबी की स्टोरेज दी गई थी। हालांकि इसमें 6जीबी रैम है। फोन में 6.53-inch Full HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल्स का है। फोन के फ्रंट में नॉच और होल पंच डिजाइन नहीं दिया गया है। फोन में MediaTek Helio P70 SoC के साथ Mali-G72 MP3 GPU और 6GB RAM है। स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा सेंसर शामिल है। इसके प्राइमरी कैमरा में सोनी का IMX586 इमेज सेंसर दिया गया है, जो ऑनर View 20 और रेडमी Note 7 Pro में भी इस्तेमाल किया गया है।
स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। ओप्पो F11 Pro में कंपनी का खुद का एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड कस्टम OS Color OS 6 दिया गया है। ओप्पो ने F11 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी है। फोन WiFi, LTE, GPS, Bluetooth सपोर्ट करता है और इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन ColorOS 6 पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है।
No comments:
Post a Comment