TECHNO BLOGGER
TikTok: बैन के कारण टिकटॉक को हो रहा
हर रोज करोड़ों का नुकसान
TikTok Ban: टिकटॉक पर लगे बैन के कारण कंपनी को हर रोज करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही कंपनी में 250 कर्मचारियों की नौकरी दांव पर लगी है
नई दिल्ली: चीनी वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक को भारत में लगे 'बैन' के कारण हर रोज लगभग 5 लाख डॉलर ( लगभग 3.4 करोड़ रुपए) का नुकसान हो रहा है। न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक टिकटॉक का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी बाइटडांस में लगभग 250 लोगों की नौकरी दांव पर है। कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई चल रही
बता दें कि टिकटॉक एप की मदद से यूजर्स छोटे वीडियो बना और शेयर कर सकते हैं। दुनियाभर में इस एप के यूजर्स हैं। एनैलिटिक फर्म सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस एप का इस्तेमाल 30 करोड़ यूजर्स करते हैं। जबकि दुनियाभर में इसके यूजर्स की संख्या 100 करोड़ है। इस महीने की शुरुआत में मद्रास हाई कोर्ट ने टिकटॉक से जुड़े एक मामले पर सुनवाई करते हुए इस एप पर बैन का निर्देश दिया था।
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान माना था कि इस एप पर पॉर्नोग्राफिक कंटेंट मौजूद हैं। जिसका बच्चों पर बुरा असर पड़ सकता है। मद्रास हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ टिकटॉक की कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी। हालांकि वहां पर भी कंपनी को कोई राहत नहीं मिली। कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर बैन लगाने से इनकार कर दिया।
वहीं कोर्ट के आदेश के बाद आईटी मंत्रालय ने गूगल और एप्पल के बातचीत की, जिसके बाद दोनों ने कंपनियों ने अपने एप प्लेटफॉर्म से इस एप को हटा दिया। जिसके बाद नए यूजर्स इस एप को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। हालांकि जिन लोगों ने इस एप को पहले से ही डाउनलोड कर रखा है वह इसका इस्तेमाल फिलहाल कर सकते हैं।
आपको यह लेख TikTok: बैन के कारण टिकटॉक को हो रहा हर रोज करोड़ों का नुकसान Kaisa लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
No comments:
Post a Comment