Breaking

Thursday, April 25, 2019

Redmi Y3 और Redmi 7 इंडिया में लॉन्च, Xiaomi फिर बनाएगा नए रिकॉर्ड

TECHNO BLOGGER

Redmi Y3 और Redmi 7 इंडिया में लॉन्च, Xiaomi फिर बनाएगा नए रिकॉर्ड

xiaomi redmi y3 redmi 7 india launched price specifications sale

देश का नंबर वन ब्रांड बन चुकी शाओमी ने आज भारत में एक बार फिर अपनी स्मार्टफोंस की खेप को बढ़ाया है। शाओमी ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी पैठ और मजबूत करते हुए एक साथ दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर ​दिए हैं। कंपनी की ओर से Redmi Y3 और Redmi 7 लॉन्च कर दिए गए हैं। शाओमी के ये दोनों स्मार्टफोन लो बजट सेग्मेंट में पेश हुए हैं जो कम कीमत पर शानदार लुक के साथ ही दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं। आईये नज़र डालते हैं Xiaomi Redmi Y3 और Redmi 7 पर :
डिजाईन
Xiaomi ने Redmi Y3 और Redmi 7 दोनों ही स्मार्टफोन को बेजल लेस डिजाईन वाली वॉटरड्रॉप नॉच पर पेश किया है। डिसप्ले के तीन ओर से फोन बेजल लेस है तथा नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। Redmi Y3 और Redmi 7 के बैक पैनल पर बाईं ओर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकल शेप में स्थित है। बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन दिया गया है तथा बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है।
xiaomi redmi y3 redmi 7 india launched price specifications sale
​डिसप्ले
Redmi Y3 और Redmi 7 इन दोनों ही फोन को डॉटनॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास कोटेड 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.26-इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है जो 1520 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए शाओमी ने अपने इस फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया है।
प्रोसेसिंग
Redmi Y3 और Redmi 7 को शाओमी की ओर से एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो मीयूआई 10 आधारित है। ये दोनों ही फोन 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 14एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट पर रन करते हैं। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए Redmi Y3 और Redmi 7 में ऐड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है।
Xiaomi Redmi Note 7- Price, specifications, review and more
रैम व स्टोरेज
शाओमी की ओर से ये दोनों ही स्मार्टफोन भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोंस के सभी वेरिएंट्स माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करते है जिससे फोन की मैमोरी को 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Redmi Y3 का एक वेरिएंट जहां 3जीबी रैम मैमोरी के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Redmi 7 का सबसे छोटा वेरिएंट 2जीबी रैम मैमोरी के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करता है। वहीं रेडमी 7 के दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

शाओमी की ओर से Redmi Y3 और Redmi 7 दोनों स्मार्टफोंस को डुअल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया गया है। ये दोनों ही फोन एआई तकनीक से लैस है। दोनों फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं फोन में सेकेंडरी रियर कैमरा 2-मेगापिक्सल का है जो डेफ्थ सेंसिंग सपोर्ट करता है।
xiaomi redmi y3 redmi 7 india launched price specifications sale
सेल्फी की बात करें तो Redmi Y3 को शाओमी ने 32-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस कर बाजार में उतारा है। वहीं Redmi 7 को 8-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। शाओमी से ये दोनों ही फोन एआई पोर्टरेट मोड सपोर्ट करते हैं।
सिक्योरिटी व कनेक्टिविटी
Xiaomi Redmi Y3 और Redmi 7 दोनों ही फोन में सिक्योरिटी और फोन अनलॉकिंग के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं साथ ही ये दोनों फोन फेस अनलॉक तकनीक भी सपोर्ट करते हैं। इसी तरह ये दोनों ही फोन डुअल सिम, 4जी वोएलटीई के साथ ही ब्लूटूथ, वाईफाई व आईआर ब्लास्टर जैसे फीचर्स से लैस हैं।
बैटरी
शाओमी ने अपने यूजर्स का ख्याल रखते हुए दोनों ही स्मार्टफोंस Redmi Y3 और Redmi 7 को 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस किया है। कंपनी ने हालांकि अपने नए फोंस में फास्ट चार्जिंग नहीं दी है। लिहाजा फोन की इस पावरफुल बैटरी को माइक्रो यूएसबी से चार्ज किया जा सकेगा।
Xiaomi Redmi 7 with Qualcomm Snapdragon 632, 4000mah battery launched in China alongside Redmi Note 7 Pro and Redmi AirDots
कलर ऑप्शन
Xiaomi फैन रंगो के मामले में भी बेहद चूज़ी होते हैं और इसीलिए शाओमी अपने स्मार्टफोंस को कई आर्कषक रंगों में लॉन्च करती है।
Redmi Y3 को भारत में प्राइम ब्लैक, बोल्ड रेड और एलिगेंट ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।
Redmi 7 को इक्लिप्स ब्लैक, लुनार रेड और कॉमेट ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
कीमत
Redmi Y3
3जीबी रैम + 32जीबी मैमोरी = 9,999 रुपये
4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी = 11,999 रुपये
Redmi 7
2जीबी रैम + 32जीबी मैमोरी = 7,999 रुपये
3जीबी रैम + 32जीबी मैमोरी = 8,999 रुपये
शाओमी Redmi 7 जहां 29 अप्रैल से अपनी पहली सेल के लिए उपलब्ध होगा वहीं Redmi Y3 को 30 अप्रैल से फ्लैश सेल में खरीदा जा सकेगा। ये दोनों ही स्मार्टफोन शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया से भी खरीदे जा सकेंगे।
xiaomi redmi y3 redmi 7 india launched price specifications sale

आपको यह लेख Redmi Y3 और Redmi 7 इंडिया में लॉन्च, Xiaomi फिर बनाएगा नए रिकॉर्ड
Kaisa लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

READ MORE:-Huawei P30 Lite की बिक्री भारत में शुरू, कीमत 19,990 रुपये

No comments:

Post a Comment